UP Suicide News: महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में कूदकर आत्महत्या की, पुलिस ने पति को लिया हिरासत में
UP Suicide News: उत्तर प्रदेश के बांदा में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने तीन बच्चों के साथ केन नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
Bhopal Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में कूदकर की आत्महत्या।
- महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद की आत्महत्या।
- पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
बांदा: UP Suicide News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र में पति से झगड़े के बाद एक महिला ने तीन बच्चों के साथ केन नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नहर से चारों शव बरामद करने के बाद पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बच्चों की शरीर पर बांधकर नहर में कूदी थी महिला
UP Suicide News: बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ने शिवराज ने बताया कि, पुलिस को जानकारी मिली कि रिसौरा गांव के अखिलेश आरख की पत्नी रीना (30) अपने तीन बच्चों हिमांशु (नौ), अंशी (पांच) और प्रिंस (तीन) के साथ घर से लापता है। उन्होंने कहा कि पुलिस और परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि दोपहर बाद गांव से करीब एक किलोमीटर दूर केन नहर के किनारे महिला के कंगन और बच्चों के कुछ कपड़े रखे मिले। ASP शिवराज ने बताया कि नहर में कूदने की आशंका के चलते केन नहर का पानी बंद करवाकर ग्रामीण गोताखोर और पुलिस ने जाल लगवाकर सभी की तलाश की, करीब चार बजे शाम को महिला और उसके तीनों बच्चों के शव महिला के शरीर से बंधे हुए बरामद हुए, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
पति से हुआ था झगड़ा
UP Suicide News: ASP ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि शुक्रवार व शनिवार की रात रीना और उसके पति अखिलेश का झगड़ा हुआ था, इसके बाद करीब तीन बजे तड़के महिला अपने तीनों बच्चों के साथ घर से निकल गई थी। उन्होंने कहा कि महिला का पति और गांव वाले सुबह से ही उनकी तलाश कर रहे थे, उनके न मिलने पर दोपहर में पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस महिला के पति अखिलेश को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।

Facebook



