महिला कांस्टेबल की मौत का मामला: पिता ने आत्महत्या के दावे को नकारा, हत्या की आशंका जताई
महिला कांस्टेबल की मौत का मामला: पिता ने आत्महत्या के दावे को नकारा, हत्या की आशंका जताई
अलीगढ़ (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) अलीगढ़ में महिला कांस्टेबल की मौत के मामले में उसके पिता ने पुलिस द्वारा किए जा रहे आत्महत्या के दावे पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जताई है।
रोरावर थाना क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल हेमलता शनिवार को बन्नादेवी थाना क्षेत्र में अपने किराए के मकान में मृत मिली थीं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या बताया था।
आगरा जिले के बैमन गांव के किसान एवं हेमलता के पिता करमवीर सिंह ने रविवार को अंतिम संस्कार के बाद कहा कि उन्हें संदेह है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया गया।
उन्होंने कहा, “वह इतनी कमजोर नहीं थी कि ऐसा कदम उठा ले।”
पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, इसलिए मौत के कारण की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, क्योंकि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था।
उन्होंने बताया कि हेमलता के एक दोस्त ने उसका व्हॉट्सऐप स्टेटस देखकर पुलिस को सूचना दी थी, जिसमें आत्महत्या का संकेत मिलता था। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया।
अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



