पुलिस वाहन से चोट लगने के कारण महिला की मौत, अधिकारी समेत तीन लोग घायल
पुलिस वाहन से चोट लगने के कारण महिला की मौत, अधिकारी समेत तीन लोग घायल
सोनभद्र (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोमवार दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी के सरकारी वाहन से चोट लगने के कारण सड़क पर पैदल जा रही एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक ट्रक अचानक पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी के वाहन के सामने आ गया, तभी महिला को बचाने के लिए जब पुलिस वाहन के चालक ने उसे बायीं तरफ मोड़ा तो उस महिला को ट्रक और पुलिस वाहन से चोट लग गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना के दौरान पुलिस वाहन सड़क के किनारे पलट गया और उसमें सवार क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय, उनका गनर और वाहन चालक घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां से उन्हें बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन में सवार सभी लोग खतरे से बाहर हैं। मृतक महिला की पहचान खड़पाथर की निवासी अस्पताली देवी (55) के रूप में हुई है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब


Facebook


