सोनभद्र में घरेलू विवाद में बीच-बचाव करने गई महिला की सिर पर चोट लगने से मौत

सोनभद्र में घरेलू विवाद में बीच-बचाव करने गई महिला की सिर पर चोट लगने से मौत

सोनभद्र में घरेलू विवाद में बीच-बचाव करने गई महिला की सिर पर चोट लगने से मौत
Modified Date: April 17, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: April 17, 2025 7:21 pm IST

सोनभद्र (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) सोनभद्र में बृहस्पतिवार को देवर और देवरानी के बीच विवाद को शांत कराने पहुंची महिला की कथित रूप से सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव की है। उसने बताया कि मालवंती देवी के देवर सुनील का अपनी पत्नी से बाजार में ‘महुआ’ (स्थानीय वन फसल) बेचने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मालवंती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।

क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि सुनील द्वारा डंडे से किए गए वार से मालवंती घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मालवंती को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में