Noida Dowry Murder Case/Image Credit: IBC24 File Photo
अमेठी: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार तड़के शौच के लिए बाहर गई 34 वर्षीय महिला की कथित तौर पर एक अनियंत्रित पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतारा गांव के पास हुई।
UP Road Accident News: पुलिस के अनुसार, चेतारा निवासी अंजुम बानो (34) सुबह करीब चार बजे शौच के लिए बाहर गई थीं और सड़क किनारे बैठी थीं, तभी तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने नियंत्रण खो दिया, उन्हें टक्कर मार दी और खाई में पलट गई। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य उन्हें तिलोई के रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
UP Road Accident News: मोहनगंज के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत अमेठी जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है और दावा किया जाता है कि हर घर में शौचालय है।