बहराइच में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

बहराइच में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

बहराइच में तेंदुए के हमले में महिला की मौत
Modified Date: May 25, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: May 25, 2025 12:32 pm IST

बहराइच (उप्र), 25 मई (भाषा) बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन प्रभाग के सुजौली वन रेंज के एक गांव में तेंदुए के हमले के कारण एक महिला की मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी. शिवशंकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शनिवार रात सुजौली वन रेंज के रेंजर ने फोन करके उन्हें सूचित किया कि अयोध्यापुरवा गांव में अपने घर की खुली छत पर सो रही जाहिरा (48) पर तेंदुए ने हमला किया। महिला छत से नीचे खेत में गिर गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महिला के साथ उसके दो बच्चे भी सो रहे थे, उन्होंने तेंदुए से अपनी मां को बचाने के लिए संघर्ष किया और शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ खेतों की तरफ भाग गया।’’

 ⁠

डीएफओ ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को दस हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है।

शिवशंकर ने बताया कि महिला की मौत जंगल से बाहर रिहायशी क्षेत्र में हुई है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य विवरण आने पर औपचारिकताएं पूरी कर इसी हफ्ते उसके परिवार को सरकार द्वारा अनुमन्य पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में