शाहजहांपुर (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) देवेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि सेहरामऊ थाना क्षेत्र के इटौरा गोटिया गांव में रहने वाली मैना देवी (22) का शव मंगलवार दोपहर उसके गांव के पास खेत में पाया गया।
उन्होंने कहा कि शव पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि युवती का किसी से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग था, जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं सलीम संतोष
संतोष