नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) टाटा कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 365.28 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से मार्जिन में सुधार से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 235.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायणन ने कहा, ‘इस तिमाही का प्रदर्शन डेटा-आधारित विकास, बढ़ते मार्जिन और मजबूत ऑर्डर बुक पर हमारे केंद्रित ध्यान को दर्शाता है, और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हमने जो निवेश किया था, वह अब स्पष्ट रूप से ग्राहकों के लिए बेहतर उत्पादों और सटीक क्रियान्वयन के रूप में सामने आ रहा है।’
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का लाभ मार्जिन सुधरकर 5.9 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.4 प्रतिशत था।
इस दौरान परिचालन आय बढ़कर 6,188.97 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5,798.07 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) कबीर अहमद शाकिर ने कहा, ‘पूंजी दक्षता पर हमारे निरंतर ध्यान ने बही-खाते को मजबूत किया है और यह हमारी विकास प्राथमिकताओं में मदद कर रहा है।’
कंपनी ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को वर्तमान एमडी एवं सीईओ का उत्तराधिकारी नियुक्त करने की भी घोषणा की, जो 13 अप्रैल 2026 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
भाषा सुमित रमण
रमण