TS Singhdeo Statement, image source: file image ibc24
Bilaspur news: बिलासपुर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने धान खरीदी और शंकराचार्य के अपमान के मुद्दे पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा। (TS Singh Deo Statement) सिंहदेव ने कहा कि, किसानों को सरकार ने चोर बना दिया है। जो हमारे अन्नदाता हैं, उन्हें आज चोर के रूप में देखा जा रहा है। कोई भी अधिकारी किसानों के घर में घुस रहा है।
TS सिंहदेव ने कहा कि किसानों को चोर की संज्ञा देन, इससे बड़ा किसानों का अपमान नहीं हो सकता है। (TS Singh Deo Statement on paddy purchased) 2 साल के अनुभव के बाद भी सरकार धान खरीदी की व्यवस्था संभाल नहीं पाई है। खेत की गिरदावरी,पंजीयन, टोकन की अव्यवस्था से लेकर सीमित कोटा और राइस मिल तक सरकार फेल है। सरकार की मंशा ही नहीं है कि पूरा धान खरीदना है।(TS Singh Deo Statement on paddy purchased) मैंने अपने जीवन में इतना ज्यादा किसानों को धान बेचने के लिए परेशान होते कभी नहीं देखा।
आगे शंकराचार्य के अपमान पर पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि, शंकराचार्य और उनके सहयोगियों के साथ व्यवहार अति निंदनीय है। धर्म की व्यवस्था के प्रमुख ध्वज शंकराचार्य को कोई सरकार रोक सकती है यह कल्पना से बाहर था। (TS Singh Deo Statement on shankaracharya)वह सरकार जो लगातार सनातन, धर्म की बात करती है उसी सरकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। शंकराचार्य के साथ के लोगों को बाल खींचकर ले जाना यदि सनातन है, धर्म है, तो इससे बड़ा दुख कुछ नहीं हो सकता। हिंदुत्व के नाम को लेने वालों से यह देश संकट में है।