Kisan Latest News/ IMAGE SOURCE: adobe stock
शाहजहांपुर: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के किसानों के लिए खेती को आधुनिक और लाभकारी बनाने का बड़ा अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पराली प्रबंधन और फसल मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत किसानों को बेलर, ऑयल मिल और मक्का सुखाने वाली मशीन (ड्रायर) रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इच्छुक किसान 21 जनवरी तक कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Kisan Latest News मामले को लेकर सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर उनकी खेती की लागत कम करना, आय में वृद्धि करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए बेलर मशीन बेहद कारगर साबित हो रही है, जिससे किसान पराली का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं और पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सकता है।
Kisan Latest News मामले को लेकर शाहजहांपुर के उपनिदेशक कृषि पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि कृषि यंत्र बुकिंग का यह तीसरा चरण है। पहले और दूसरे चरण में बड़ी संख्या में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र वितरित किए जा चुके हैं। तीसरे चरण में पराली प्रबंधन के लिए बेलर के 8 अतिरिक्त लक्ष्य तय किए गए हैं, साथ ही ऑयल मिल और मक्का सुखाने वाली मशीनों की भी बुकिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी। ऑयल मिल और मक्का ड्रायर जैसी मशीनों से किसान अपनी उपज का मूल्य संवर्धन कर सकेंगे, जिससे उन्हें बाजार में बेहतर दाम मिल पाएंगे।
Kisan Latest News मामले को लेकर कृषि विभाग की माने तो, जिन कृषि यंत्रों के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उनका चयन पूरी तरह पारदर्शी ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। वहीं, जिन यंत्रों में आवेदन लक्ष्य से कम होंगे, उन्हें सभी पात्र किसानों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। विकास खंडवार लक्ष्य और यंत्रों से जुड़ी पूरी जानकारी विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है।
किसान इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार बेलर, ऑयल मिल या मक्का सुखाने वाली मशीन का चयन कर बुकिंग कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है।
Kisan Latest News मामले को लेकर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि किसी यंत्र के लिए आवेदन अधिक आते हैं, तो ई-लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। चयनित किसानों की सूची पोर्टल पर जारी की जाएगी, जिसके बाद उन्हें सब्सिडी का लाभ देते हुए कृषि यंत्र वितरित किए जाएंगे।