युवती की चाकू से गोदकर हत्या

युवती की चाकू से गोदकर हत्या

युवती की चाकू से गोदकर हत्या
Modified Date: March 10, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: March 10, 2025 10:34 pm IST

गोंडा, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतका का शव गांव के बाहर एक बाग से बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि बिश्रामपुर गांव निवासी सकीना (23) ने करीब डेढ़ साल पहले बलरामपुर जिले के रहने वाले मोहम्मद नसीम से प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद वह अपने पति के साथ मायके में ही रह रही थी।

रावत के अनुसार, सकीना का शव रविवार शाम घर से कुछ दूरी पर गांव के बाहर एक बाग में मिला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ⁠

रावत के मुताबिक, मृतका के गले पर चाकू से वार के कई निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीम गठित की गई हैं औऱ मृतका की मां तथा पति से पूछताछ की जा रही है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में