Viral Video: “इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे”, महिला ने सेल्समैन को दी धमकी, पिस्टल के साथ वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में महिला ने सेल्समैन के सीने पर बंदूक तानते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है।
Viral Video/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
- महिला ने सेल्समैन के सीने पर बंदूक तानते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी ।
- स घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- पुलिस ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हरदोई: Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दबंगई की ख़बरें और वीडियो आए दिन सामने आते हैं। कई वीडियो जमकर वायरल भी होते हैं। वायरल होने वाले वीडियो में एक से बढ़कर एक दृश्य देखने को मिलते हैं। पहले सिर्फ पुरुष ही दबंगई करते थे, लेकिन अब तो महिलाएं भी खुलेआम दबंगई करने लग गयी है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ महिला की दबंगई का वीडियो
Viral Video: दरअसल, यह मामला हरदोई जिले का हैं। यहां एक कार सवार परिवार पेट्रोल पंप में कार में CNG भरवाने के लिए पहुंचा। इस दौरान पंप के सेल्समैन ने कार सवार लोगों को नीचे उतरने के लिए कहा। सेल्समैन के कार से नीचे उतरने के लिए कहने पर कार सवार लोग भड़क गए। पहले कार सवार बुजुर्ग ने सेल्समैन से बदतमीजी की और एक महिला कार से रिवॉल्वर लेकर आई सेल्समैन के सीने पर तान दी। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
“इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे”
UP के जिला हरदोई में एक कार में CNG भरनी थी। सेल्समैन से कार सवारों को नीचे उतरने को कहा। इस पर विवाद हुआ। महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।
महिला अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त। pic.twitter.com/KuLAjg48CM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 16, 2025
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
Viral Video: इतना ही नहीं महिला ने सेल्समैन से कहा कि, इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस की टीम ने महिला अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने महिला के पास से रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

Facebook



