स्कूटी पर जा रही युवती से बाइक सवारों ने की छेड़छाड़: दो युवक गिरफ्तार

स्कूटी पर जा रही युवती से बाइक सवारों ने की छेड़छाड़: दो युवक गिरफ्तार

स्कूटी पर जा रही युवती से बाइक सवारों ने की छेड़छाड़: दो युवक गिरफ्तार
Modified Date: August 19, 2024 / 10:39 pm IST
Published Date: August 19, 2024 10:39 pm IST

आगरा, 19 अगस्त (भाषा) आगरा में एक स्कूटी सवार युवती के साथ दो बाइक पर आए पांच लोगों ने कथित रूप से छेड़छाड़ की तथा उसे वाहन से गिराने की कोशिश की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोमवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर सोमवार को सामने एक वीडियो में दिख रहा है कि एक सड़क पर स्कूटी से जा रही युवती का पीछा दो बाइक पर पांच युवक कर रहे हैं और एक बाइक सवार युवक ने युवती की स्कूटी में पैर मारा, जिससे वह गिर जाए लेकिन वह नहीं गिरी।

वीडियो में दिख रहा है कि दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे, उन्होंने भी युवती पर कथित रूप से फब्तियां कसीं और अपनी बाइक दूर तक स्कूटी के बगल में चलाते रहे।

 ⁠

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। प्राथमिकी के मुताबिक, यह घटना 18 अगस्त की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक सवार युवक पुरानी मंडी चौराहे से स्कूटी सवार युवती का पीछा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर एक पुलिस कर्मी ने उन्हें रोका, जिसके बाद बाइक सवार युवक फरार हो गए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान यूसुफ और फिरोज के तौर पर हुई है।

इस संबंध में थाना छत्ता प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश गौतम ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में दो युवकों को पकड़ लिया है तथा बाकी तीन की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अपनी तरफ से पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

भाषा सं. नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में