मेरठ में खंडहर से महिला का शव बरामद, सिर पर चोट के निशान

मेरठ में खंडहर से महिला का शव बरामद, सिर पर चोट के निशान

मेरठ में खंडहर से महिला का शव बरामद, सिर पर चोट के निशान
Modified Date: June 10, 2025 / 12:48 am IST
Published Date: June 10, 2025 12:48 am IST

मेरठ (उप्र), नौ जून (भाषा) मेरठ जिले में सोमवार दोपहर खंडहर हो चुके एक मकान से लगभग 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि महिला के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं और मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र में गांधी बाग चौराहे के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान में महिला का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह, सीओ कैंट और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

 ⁠

सिंह का कहना है कि शव दो दिन पुराना लग रहा है। महिला के शरीर पर कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में