देवरिया में पारिवारिक कलह से तंग आकर मजदूर ने आत्महत्या की

देवरिया में पारिवारिक कलह से तंग आकर मजदूर ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - September 12, 2021 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

देवरिया (उप्र) ,12 सितंबर (भाषा) जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पारिवारिक कलह से तंग आकर एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली।

खुखुंदू थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने बताया कि लोहार टोली निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ जितई शराब पीने का आदी था और इसे लेकर परिवार में विवाद होता था। उन्होंने कहा कि जितेंद्र ने शनिवार को कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल