योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर में 1,184 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर में 1,184 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

Modified Date: June 16, 2025 / 07:14 PM IST
Published Date: June 16, 2025 7:14 pm IST

अम्बेडकरनगर (उप्र) 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अम्बेडकरनगर जिले के कटेहरी में एक भव्य समारोह में 1,184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक 102 योजनाओं का लोकार्पण किया गया और 92 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि अकबरपुर बस स्टैंड का नामकरण ‘श्रवणधाम बस स्टैंड’ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नामकरण श्रवण धाम की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को सम्मान देने का प्रयास है, जो मातृ-पितृ भक्ति का प्रतीक है।

उन्होंने टांडा बस स्टैंड का नाम स्वर्गीय जयराम वर्मा के नाम पर ‘जयराम वर्मा बस स्टैंड’ करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रवण धाम को रामायण काल से पूर्व के धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम में विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कुछ लोगों को उत्तर प्रदेश का विकास अच्छा नहीं लगता, उन्हें केवल अपने परिवार का विकास ही अच्छा लगता है, ऐसे लोग परिवार के नाम पर जाति को निशाना बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि जातिवाद के नामपर सत्ता में आकर नग्न तांडव करते हैं, समाज को बांटते हैं तथा पर्व-त्योहार के उत्साह और उमंग को फीका करते हैं।

उन्होंने समाज को बांटने वालों को बेनकाब करने की बात भी कही।

बयान के अनुसार योगी ने ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के तहत पूरे उत्तर प्रदेश के 11,690 किसान परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित करने की बात कही जिसमें अम्बेडकरनगर के 431 परिवार शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना में किसानों, बटाईदारों, कृषि श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पैसे की कमी नहीं है। हम हर तहसील में इस कार्यक्रम को चला रहे हैं ताकि आपदा प्रभावित किसान परिवारों को तुरंत सहायता मिले।’’

मुख्यमंत्री ने शिव बाबा धाम और श्रवण धाम के पर्यटन विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिव बाबा धाम में कई कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं।

योगी का कहना था कि श्रवण धाम को मातृ-पितृ भक्ति के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम और रोजगार सेवकों को नियुक्तिपत्र वितरित किए। उन्होंने बताया कि हाल में गृहमंत्री अमित शाह के हाथों 60 हजार से अधिक युवाओं को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के रूप में नियुक्तिपत्र दिए गए, जिनमें 12 हजार से अधिक बेटियां शामिल हैं।

उन्होंने 2017 से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि पहले नौकरियों की बोली लगती थी, लेकिन अब योग्यता के आधार पर नौजवानों को उनका हक मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों को कड़ा दंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘कानून का डंडा ऐसा चपेटे में लेगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी।’

भाषा आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

लेखक के बारे में