UP Crime News: युवक ने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां और पिता पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत दो की हालत गंभीर
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां और पिता पर चाकू से हमला कर दिया।
Durg News. Image Credit: IBC24 File Photo
- युवक ने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां और पिता पर किया जानलेवा हमला
- हमले में हुई लड़की के पिता की मौत।
- जानलेवा हमले में लड़की और मां की हालत गंभीर।
सिद्धार्थनगर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां और पिता पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में लड़की के पिता की मौके पर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की तथा उसकी मां को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात नौ बजे मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी केवटहिया डीह गांव में उस वक्त हुई जब लड़की, उसकी मां और पिता अपने घर वापस जा रहे थे। आरोपी और लड़की दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
रिश्ते से नाराज थे नाबालिग के परिजन
UP Crime News: सूत्रों के मुताबिक, नागचौरी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार निषाद का 17 वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग था। दोनों के इस रिश्ते से घर वाले काफी नाराज थे। इसे लेकर मुकेश काफी आक्रोशित था। सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात वह पूरी तैयारी के साथ कार लेकर इन लोगों के पास आया और लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगा। इस पर लड़की की मां और पिता ने विरोध किया तो आरोपी ने उन पर चाकू से वार कर दिया। घायल पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां बुरी तरह घायल हो गई।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
UP Crime News: सूत्रों ने बताया कि इस बीच मुकेश लड़की को गाड़ी से कुछ दूर तक ले गया और फिर उसे भी चाकू मार कर रास्ते में फेंक दिया और भाग गया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद में बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसने घायल मां और बेटी को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया। लड़की के पिता के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई हैं।

Facebook



