ICSI Result june 2025: इंडियन कंपनी सचिव संस्थान ने जारी किये ICSI जून 2025 के परिणाम.. इस लिंक पर Click करते ही होगा Download

होमपेज पर, “सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट जून 2025” (प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए) या बाद के लिए “सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट जून 2025” नामक लिंक पर क्लिक करें।

ICSI Result june 2025: इंडियन कंपनी सचिव संस्थान ने जारी किये ICSI जून 2025 के परिणाम.. इस लिंक पर Click करते ही होगा Download

ICSI Result june 2025 || Image- ICSI Result

Modified Date: August 25, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: August 25, 2025 1:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ICSI जून 2025 परिणाम जारी
  • मेरिट लिस्ट और स्कोरकार्ड उपलब्ध
  • icsi.edu पर डायरेक्ट लिंक एक्टिव

ICSI Result june 2025: नई दिल्ली: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने आज जून 2025 में आयोजित किये गये सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। इस ऐलान के साथ ही देश भर के हज़ारों उम्मीदवारों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। आईसीएसआई वेबसाइट (icsi.edu) पर सुबह 11:00 बजे IST से उपलब्ध है। कैंडिडेट्स इस लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते है।

READ MORE: Mazagon Dock Share Price: डिफेंस डील का दम, 4% उछला ये स्टॉक, कंपनी की दहाड़ से बाजार में हलचल

ICSI Result june 2025: 2017 और 2022 के पाठ्यक्रम वाले दोनों सीएस व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी किये गये हैं। परिणामों के साथ, आईसीएसआई ने दोनों श्रेणियों के लिए अनंतिम मेरिट सूची भी जारी कर दी है। उम्मीदवारों को ई-परिणाम-सह-अंक विवरण ऑनलाइन और एक भौतिक प्रति उनके पंजीकृत पते पर डाक द्वारा प्राप्त होगी। यदि हार्ड कॉपी 30 दिनों के भीतर प्राप्त नहीं होती है, तो उम्मीदवारों को आईसीएसआई परीक्षा अधिकारियों से exam@icsi.edu पर संपर्क करना होगा।

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

  • संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • होमपेज पर, “सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट जून 2025” (प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए) या बाद के लिए “सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट जून 2025” नामक लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और 17 अंकों का पंजीकरण नंबर या पिन दर्ज करें।
  • अपना परिणाम देखने के लिए अपने क्रेडेंशियल सबमिट करें, जिसमें विषयवार अंक और समग्र स्थिति शामिल होगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम/स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सेव या प्रिंट करें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown