Festival Special Train/Image Source: IBC24
भोपाल: Bhopal News: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से दौड़ेगी पटरियों पर भोपाल त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे ने रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। Festival Special Train
Read More : हाईवे पर गड्ढों से बचते हुए पलटी यात्री बस, मच गई चीख-पुकार, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
Festival Special Train: रेलवे के अनुसार यह ट्रेन हर शनिवार और रविवार दोनों दिशाओं में कुल 5-5 फेरे लगाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है। यह ट्रेन 27 सितंबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों दिशाओं में कुल 5-5 फेरे होंगे। ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है। ट्रेन का संचालन हर शनिवार और रविवार किया जाएगा। ट्रेन नंबर 01704 हर शनिवार रात 10:20 बजे रीवा से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन और 9:33 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन का गंतव्य डॉ. अंबेडकर नगर होगा, जहां यह दोपहर 3 बजे पहुंचेगी।
Read More : बेकाबू होकर सड़क पर पलटा पिकअप वाहन… मच गई अफरा-तफरी, मज़दूरी पर जा रहे 22 मज़दूर घायल, बच्चों की हालत नाज़ुक
Festival Special Train: रेल प्रशासन का कहना है कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है ऐसे में इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय रहते टिकट बुक कर लें और यात्रा के दौरान रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।