इस बात को लेकर परिवार वालों ने किया मना, युवक ने एक-एक कर तीन लोगों को सुला दी मौत की नींद, जानें पूरा मामला
इस बात को लेकर परिवार वालों ने किया मना, युवक ने एक-एक कर तीन लोगों को सुला दी मौत की नींद, Young Man Killed Three Family Members including Father
Big action of IT department at 21 places in Chhattisgarh
बागपत : जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता, ताऊ व बुआ की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। छपरौली थाने के निरीक्षक रवि रत्न ने बताया कि मंगलवार देर रात अंजल उर्फ मालू कुमार ने अपने पिता ऋषिपाल (58), ताऊ श्रीपाल (60) व बुआ बीरमति (62) की हत्या कर दी।
Read More : CG News: इस जिले में बदल गई स्कूल की टाइमिंग, गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश…देखें
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी बुधवार सुबह सिरसली गांव में ही अपनी दूसरी बुआ के घर गया और इस घटना की जानकारी दी। रत्न ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अंजल उर्फ मालू कुमार शराब के नशे में कल रात घर पहुंचा, जहां शराब पीने को लेकर उसकी अपने पिता ऋषिपाल व ताऊ श्रीपाल से कहासुनी हो गई।
Read More : “हमारा लक्ष्य महंगाई कम करना और जनता को राहत पहुंचाना”, सीएम का बड़ा बयान
उन्होंने बताया कि इस पर युवक की बुआ बीरमति ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत कराया और जब तीनों सो गए तो आरोपी मालू ने तीनों की बारी-बारी गला दबाकर हत्या कर दी और तीनों के शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर ऊपर से रजाई ओढ़ा दी।

Facebook



