CG News: इन जिलों में बदल गई स्कूल की टाइमिंग, गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश…देखें

timing of the school has changed in this district: जारी सूचना के अनुसार अब जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह की पाली में 7.30 से 11.30 तक लगेंगे। वहीं दूसरी पाली में यह समय 11.30 से 4.30 तक रखा गया है।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 04:29 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 07:17 PM IST

Bhopal School Time Change

timing of the school has changed in this district: कोरिया। कोरिया जिले में कलेक्टर ने स्कूलों के खुलने और बंद होन के समय में संशोधन कर दिया है, जारी सूचना के अनुसार अब जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह की पाली में 7.30 से 11.30 तक लगेंगे। वहीं दूसरी पाली में यह समय 11.30 से 4.30 तक रखा गया है।

पूरी सूचना यहां पर देख सकते हैं।

इसके साथ ही कोरिया से हाल ही अलग हुए जिले एमसीबी में भी स्कूल की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है।