UP Crime: तूझे किसी और का होने नहीं दूंगा.. युवक ने घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली, इस बात से नाराज था प्रेमी

तूझे किसी और का होने नहीं दूंगा.. युवक ने घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली, Young man shot his girlfriend, Boyfriend was angry with her for marrying someone else

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2025 / 04:31 PM IST
,
Published Date: June 23, 2025 3:54 pm IST
UP Crime: तूझे किसी और का होने नहीं दूंगा.. युवक ने घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारी गोली, इस बात से नाराज था प्रेमी

कन्नौज: Young Man Shot his Girlfriend कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में एक युवक ने सोमवार तड़के अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अपनी प्रेमिका की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी; बाद में उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सौरिख थाना क्षेत्र के कुठला गांव निवासी देवांशु (22) का पड़ोस के गांव सुल्तानपुर की रहने वाली दीप्ति से प्रेम-प्रसंग था। करीब 15 दिन पहले दीप्ति के परिजन ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जिससे देवांशु नाराज था। उन्होंने बताया कि शादी तय होने के बाद दीप्ति ने देवांशु से बात करना बंद कर दिया था जिससे वह आक्रोशित था।

Read More : ideaForge Share: ड्रोन डील की खबर से बाजार में हड़कंप! शेयरों में मच गया तूफान, 10% उछाल से झूमे निवेशक 

Young Man Shot his Girlfriend सूत्रों के मुताबिक देवांशु सोमवार तड़के करीब तीन बजे अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंचा। उन्होंने बताया कि देवांशु ने घर में सो रही दीप्ति के सीने में गोली मार मौके से फरार हो गया और कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण घरों से बाहर आए तो देवांशु का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Read More : Father Kills Daughter: परीक्षा में कम नंबर लाने पर बेटी को मौत की सजा, शिक्षक पिता ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है।

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)