युवाओं को बड़ा तोहफा, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन और टैबलेट, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

UP Budget 2025-2026: युवाओं को बड़ा तोहफा, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन और टैबलेट, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

युवाओं को बड़ा तोहफा, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन और टैबलेट, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

UP Budget 2025-2026 | Photo Credit IBC24

Modified Date: February 20, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: February 20, 2025 1:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्मार्टफोन और टैबलेट योजना
  • ब्याजमुक्त ऋण योजना
  • प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना

लखनऊ: UP Budget 2025-2026 उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने आज विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का आठवां बजट पेश किया है। आठ लाख 736 करोड़ के इस बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कई बड़ी घोषणाएं की है। इस बजट में महिला, किसान और युवाओं पर बड़ा फोकस किया गया है। योगी सरकार ने अपने इस बजट में युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है।

Read More: Big Announce for MP Farmers: धान उत्पादक किसानों की बल्ले-बल्ले.. प्रति हेक्टेयर इतने हजार रुपए खाते में डालेगी सरकार, सीएम ने की घोषणा 

UP Budget 2025-2026 राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के साथ-साथ ब्याजमुक्त ऋण की भी सुविधा दी जाएगी। वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब तक 49.86 लाख स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी लाखों युवाओं को यह लाभ मिलेगा।

 ⁠

Read More: Aaj Sone Chandi Ka Bhav 20 February 2025: फिर बदले सोने-चांदी के दाम.. गहने खरीदने से पहले जान लें आज का नया भाव 

प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के समीप ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 में 54,833 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है।

Read More: अब भू-माफियाओं पर लगेगी लगाम, यहां जमीन नहीं खरीद सकेंगे दूसरे राज्य के लोग, कैबिनेट ने दी नई कानून को मंजूरी 

वित्त मंत्री ने बताया कि यूपी के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-2025 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की गई है। यह अपने तरह की पहली योजना है जिसमें सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को गारण्टी मुक्त एवं ब्याज मुफ्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 01 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना किए जाने का लक्ष्य है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।