गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद के अंकुर विहार थानाक्षेत्र में कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बृहस्पतिवार रात डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ लालू (19) को बाइक पर आए तीन युवकों ने गोली मार दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे पास के अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शिवम अपने पिता की मृत्यु के बाद एक कारखाना संचालित कर रहा था।
एसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस दल तैनात किए गए हैं और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित

Facebook



