सहारनपुर में युवक का शव बरामद

सहारनपुर में युवक का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - October 30, 2023 / 08:05 PM IST,
    Updated On - October 30, 2023 / 08:05 PM IST

सहारनपुर (उप्र) 30 अक्टूबर (भाषा) सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सोमवार को बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि शव पर गोली लगने का निशान है और उसकी हत्या करने के शक में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ विपिन टाडा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सूचना मिलने पर सोमवार को ग्राम महेशपुर हिडंन गंगनहर क्रासिंग के पास से एक युवक का शव बडगांव पुलिस ने बरामद किया।

टाडा ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त ग्राम दल्हेडी निवासी अजय (22) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अजय रविवार देर शाम अपने दोस्तों के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन रात भर वह वापस नहीं लौटा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मौके से दो फ्रूटी, चार ग्लास, एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल, नमकीन का पैकेट, एक खोखा व 12 बोर के दो कारतूस मिले हैं।

टाडा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शक है कि अजय और उसके साथियों द्वारा यहां शराब पी गई होगी और उसी मध्य इन युवकों का आपस में झगड़ा हुआ होगा और फिर अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अजय के साथ आये कुछ युवकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

टाडा ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान