विश्व युवा कौशल दिवस पर लखनऊ में होगा ‘युवा कौशल चौपाल’ का आयोजन

विश्व युवा कौशल दिवस पर लखनऊ में होगा ‘युवा कौशल चौपाल’ का आयोजन

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 01:04 AM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 01:04 AM IST

लखनऊ, 10 जुलाई (भाषा) अपनी तरह की अनूठी पहल के तहत, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई से दो दिवसीय ‘युवा कौशल चौपाल’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्किल इंडिया, सुपर पॉवर इंडिया’ मिशन के दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित सैकड़ों युवा इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ‘युवा कौशल चौपाल’ का उद्देश्य ‘स्किल इंडिया’ के संदेश को बढ़ावा देना और यह प्रदर्शित करना है कि कौशल ही सच्ची शक्ति है।

भाषा वैभव राजकुमार

राजकुमार