I Love Muhammad Controversy/Image Credit: ANI X Handle
I Love Muhammad Controversy: देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए विवाद और विरोध-प्रदर्शन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने अपने बयान में कहा कि, ‘हमारे त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान अशांति और गड़बड़ी पैदा करने के उद्देश्य से एक जानबूझकर की गई साजिश है।’
I Love Muhammad Controversy: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘इसके पीछे वे शक्तियां हैं जो भारत को मजबूत होते नहीं देख सकतीं। जो लोग प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत’ के संकल्प में विकास को पचा नहीं पा रहे हैं’। उन्होंने ‘अगर आप किसी से जुड़े हैं, तो आपको उनके नाम की तख्ती लेकर घूमने का अधिकार किसने दिया? अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं, तो वह सम्मान तभी सच्चा है जब वह आपके व्यवहार में झलकता है। इस तरह की अराजकता इस धरती पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’
इतना ही नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, ‘ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह सरकारी संपत्ति हो या निजी संपत्ति, दंगाई कोई भी हो, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी और यह बहुत सख्ती से किया जाएगा।’
#WATCH | Dehradun: On the ‘I Love Muhammad’ row, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, “It is a deliberate conspiracy aimed at creating unrest and disturbance during our festivals and religious rituals. Behind this are the powers who cannot see India getting… pic.twitter.com/Ej5sPHxDPi
— ANI (@ANI) September 30, 2025
I Love Muhammad Controversy: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते सोमवार की रात पटेलनगर थाना क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ लिखी हुई तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचे। देखते ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी शेयर कार दी। बताया जा रहा है कि, एक युवक द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते ये विरोध शुरू हुआ था। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रदर्शन और नारेबाजी से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा।
I Love Muhammad Controversy: मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले गुलशन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी के बाहर जुटे थे। गुलशन की गिरफ्तारी ना होने पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान ज्यादा भीड़ जमा होने के कारण माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया। फिलहाल पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले गुलशन नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।