I Love Muhammad Controversy: ‘बर्दाश्त नहीं की जाएगी अराजकता’, ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान

I Love Muhammad Controversy: 'आई लव मोहम्मद' को लेकर देहरादून में हुए विवाद पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बड़ा बयान सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 02:51 PM IST

I Love Muhammad Controversy/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान।
  • सीएम धामी ने कहा - उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं की जाएगी अराजकता।
  • देहरादून में सोमवार रात हुआ था विरोध प्रदर्शन।

I Love Muhammad Controversy: देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार रात ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए विवाद और विरोध-प्रदर्शन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने अपने बयान में कहा कि, ‘हमारे त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान अशांति और गड़बड़ी पैदा करने के उद्देश्य से एक जानबूझकर की गई साजिश है।’

यह भी पढ़ें: Pendra Road Accident: ट्रक की भीषण टक्कर से मौत के घाट पहुंचा युवक, बाकि 2 घायलों की हालत देखकर कांप जाएगी रूह, ट्रक चालक फरार…

बर्दाश्त नहीं की जाएगी अराजकता: सीएम धामी

I Love Muhammad Controversy: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने बयान में आगे कहा कि, ‘इसके पीछे वे शक्तियां हैं जो भारत को मजबूत होते नहीं देख सकतीं। जो लोग प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत’ के संकल्प में विकास को पचा नहीं पा रहे हैं’। उन्होंने ‘अगर आप किसी से जुड़े हैं, तो आपको उनके नाम की तख्ती लेकर घूमने का अधिकार किसने दिया? अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं, तो वह सम्मान तभी सच्चा है जब वह आपके व्यवहार में झलकता है। इस तरह की अराजकता इस धरती पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’

इतना ही नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, ‘ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे वह सरकारी संपत्ति हो या निजी संपत्ति, दंगाई कोई भी हो, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी और यह बहुत सख्ती से किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: MP Political News: कांग्रेस में फिर अंदरूनी कलह! पूर्व मुख्यमंत्री के दौरे के बाद कांग्रेस में मचा हड़कंप, शहर अध्यक्ष बोले- बिना पूछे ना आए बड़े नेता

जानें क्या है पूरा मामला

I Love Muhammad Controversy: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते सोमवार की रात पटेलनगर थाना क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ लिखी हुई तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचे। देखते ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी शेयर कार दी। बताया जा रहा है कि, एक युवक द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते ये विरोध शुरू हुआ था। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रदर्शन और नारेबाजी से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें: Raipur Hypnotized Case: रायपुर में अनोखी ठगी.. महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर ठग लिए 9 हजार रुपये, कहा था, ‘हमें पैसे नहीं चाहिए’

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

I Love Muhammad Controversy: मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले गुलशन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी के बाहर जुटे थे। गुलशन की गिरफ्तारी ना होने पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान ज्यादा भीड़ जमा होने के कारण माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया। फिलहाल पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले गुलशन नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

'आई लव मोहम्मद' विवाद पर सीएम धामी ने क्या बयान दिया?

सीएम धामी ने कहा कि यह एक साजिश है, जिसका मकसद धार्मिक अनुष्ठानों और त्योहारों के दौरान अशांति फैलाना है। उन्होंने साफ किया कि उत्तराखंड की धरती पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्या सीएम धामी ने इस विवाद पर सख्त कार्रवाई की बात कही है?

हाँ, सीएम धामी ने कहा कि दंगाई चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और नुकसान की भरपाई भी करवाई जाएगी।

सीएम धामी ने इस घटना के पीछे किन शक्तियों को जिम्मेदार ठहराया?

सीएम धामी ने कहा कि इसके पीछे वे लोग हैं जो भारत को मजबूत होते नहीं देख सकते और 'विकसित भारत' के संकल्प को पचा नहीं पा रहे हैं।

सीएम धामी के अनुसार किसी नाम की तख्ती लेकर घूमना क्यों गलत है?

सीएम धामी ने कहा कि अगर आप किसी से सच्चा सम्मान और प्यार करते हैं तो वह आपके आचरण में दिखना चाहिए, न कि तख्ती लेकर घूमने से।

क्या सीएम धामी ने सरकारी और निजी संपत्ति के नुकसान पर भी चेतावनी दी है?

हाँ, सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि चाहे नुकसान सरकारी संपत्ति का हो या निजी का, उसकी भरपाई दंगाईयों से ही करवाई जाएगी।