Reported By: Anshul Mukati
,MP Political News/Image Source: IBC24
इंदौर: MP Political News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इंदौर दौरे के बाद कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंदौर में होने वाले बड़े नेताओं के दौरों को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में चिंटू चौकसे कह रहे हैं कि जब भी कोई बड़ा नेता इंदौर आए, तो पहले से शहर अध्यक्ष और ज़िला अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मुद्दे पर चर्चा करनी है तो उसका एजेंडा पहले तय हो और स्थानीय नेतृत्व को विश्वास में लिया जाए। दरअसल हाल ही में दिग्विजय सिंह शीतलामाता बाजार पहुंचे थे लेकिन इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे उनके साथ मौजूद नहीं थे। इसके अगले दिन कांग्रेस कार्यालय में एक समन्वय बैठक बुलाई गई जिसमें चिंटू चौकसे का यह बयान सामने आया और उसी का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
MP Political News: चिंटू चौकसे के बयान पर कांग्रेस के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि जब दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ नेता आते हैं तो हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि उनसे मार्गदर्शन ले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि किसी भी नेता को दौरे से पहले शहर अध्यक्ष से अनुमति लेनी हो। राकेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को इंदौर आने से पहले शहर अध्यक्ष से चर्चा करनी चाहिए।
कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर भाजपा ने भी निशाना साधा है। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी टीनू जैन ने कहा कि इंदौर में कांग्रेस अब केवल सुर्खियों के लिए सक्रिय है। पहले जीतू पटवारी सुर्खियाँ बटोरते हैं अब दिग्विजय सिंह को लगता है कि वह भी आकर कुछ चर्चा में आ सकते हैं। कांग्रेस में अब न संगठन बचा है और न समन्वय।