Deharadun- bangalore Air Express New Flight || Image- AIR INDIA file
Deharadun- bangalore Air Express New Flight: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई देहरादून – बेंगलुरु उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के समग्र विकास और हवाई सम्पर्क के विस्तार के लिए मील का पत्थर बताया।
इस समारोह में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आईएएस आशीष चौहान भी मौजूद थे।
Deharadun- bangalore Air Express New Flight: उत्तराखंड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ” देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं का शुभारंभ हमारे राज्य के लिए नागरिक उड्डयन में एक बड़ी उपलब्धि है। बेंगलुरु के साथ बेहतर कनेक्टिविटी उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार और निवेश के अवसरों को जबरदस्त बढ़ावा देगी , साथ ही भारत के सबसे गतिशील शहरों में से एक के साथ छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों के संबंधों को भी मजबूत करेगी। हम एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करते हैं और इस कनेक्टिविटी के हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव की आशा करते हैं।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देहरादून और बेंगलुरु के बीच यह सीधी उड़ान उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा होगी।
उन्होंने कहा कि देश आईटी कैपिटल होने के नाते बेंगलुरु उत्तराखंड के हज़ारों युवाओं का घर है जो शिक्षा, सेवाओं और स्टार्ट-अप में लगे हुए हैं। अब उनके पास राज्य आने-जाने के लिए एक अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प होगा।
सरकार के कोशिशों पर बात करते हुए, धामी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हवाई संपर्क को मज़बूत करने के लिए नीतिगत और बुनियादी ढाँचे, दोनों स्तरों पर बड़े फैसले लिए गए हैं। पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर और नैनी सैनी जैसे क्षेत्रीय हवाई अड्डों को फिर से एक्टिव किया जा रहा है, जबकि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से उन्नत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार का मकसद उत्तराखंड को मज़बूत हवाई, रेल और सड़क नेटवर्क से जोड़ना है ताकि तेज़ और आसान कनेक्टिविटी हो सके। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि निवेश, व्यापार और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि “एयर कनेक्टिविटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट” के तहत, राज्य सरकार एयरलाइन कंपनियों को जरूरी सहायता और प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का आभार व्यक्त करते हुए, धामी ने कहा कि एयरलाइन ने यह सेवा शुरू करके उत्तराखंड की ज़रूरतों को समझा है। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएँ दीं और भरोसा जताया कि यह सेवा फायदेमंद साबित होगी और भविष्य में उत्तराखंड को दूसरे मेट्रो सिटी से जोड़ने वाली उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
Deharadun- bangalore Air Express New Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, “हमें अपने 58वें स्टेशन, देहरादून से परिचालन शुरू करने की खुशी है। हम अपने सबसे बड़े घरेलू केंद्र, बेंगलुरु के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कर रहे हैं। अहमदाबाद और चंडीगढ़ के बाद, यह इस महीने शुरू किया गया हमारा तीसरा नया स्टेशन है, जो हमारे नेटवर्क के तेजी से विस्तार को बताता है। यह नया रुट न केवल उत्तराखंड को बेंगलुरु के इकोनॉमिक और एजुकेशनल केंद्रों से सीधे जोड़ता है, बल्कि भारत भर के 18 और शहरों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्शन भी प्रदान करता है। अब हमारे बेड़े में 115 से अधिक विमान हो चुके है।” इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न हवाईअड्डा सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
READ ALSO: Big Road Accident News: बड़ा हादसा.. तेज रफ्तार कार ने तीन नाबालिग भाइयों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऐलान किया है कि देहरादून – बेंगलुरु की पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बेंगलुरु पहुँची। इस सुविधा के साथ, देहरादून के यात्री अब बेंगलुरु होते हुए चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों तक सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे।