Uttarakhand Road Accident News: सड़क हादसे में एसडीएम और पत्नी गंभीर रूप से घायल, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

उत्तराखंड : नैनीताल में सड़क हादसे में उप्र के संभल के एसडीएम और पत्नी गंभीर रूप से घायल

Uttarakhand Road Accident News: सड़क हादसे में एसडीएम और पत्नी गंभीर रूप से घायल, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: September 7, 2025 / 05:30 pm IST
Published Date: September 7, 2025 5:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
  • हादसे में कार सवार SDM और पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल।
  • उत्तर प्रदेश के संभल के SDM है घायल व्यक्ति।

नैनीताल: Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर के पास एक कार सड़क पर लगे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसके कारण उसमें सवार उत्तर प्रदेश के संभल जिले के उपजिलाधिकारी विकास चंद्रा और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार यह हादसा पीरूमदारा में शनिवार देर रात हुआ जब चंद्रा अपनी कार में पत्नी डॉ दीक्षा शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे और उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर लगे डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार पलटी। हादसे के समय चंद्रा स्वयं कार चला रहे थे।

यह भी पढ़ें: Prajwal Revanna: रेप की सजा काट रहे पूर्व सांसद जेल में करेंगे लाइब्रेरी क्लर्क का काम, प्रतिदिन इतने रुपए मिलेगा वेतन

दंपति की हालत गंभीर

Uttarakhand Road Accident News: पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल दंपति को तत्काल पीरूमदारा के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए पहले उन्हें उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के एक अस्पताल के लिए और फिर वहां से उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पीरूमदारा के अस्पताल के चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जब पति-पत्नी को लाया गया, दोनों की हालत बहुत नाजुक थी। इस हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Janjgir-Champa Chakubaji News: पति ने पत्नी को चाकू मारने के बाद काटी खुद की नस, महिला की हुई मौत

एक महीने में हुए 10 हादसे

Uttarakhand Road Accident News: स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का पीरूमदारा वाला हिस्सा दुर्घटनाओं के प्रति बहुत संवेदनशील हो गया है और पिछले केवल एक माह में ही वहां करीब 10 हादसे हो चुके हैं। उन्होंने डिवाइडर के दोषपूर्ण निर्माण, रिफलेक्टिव संकेतों की कमी और खासतौर पर रात के समय अपर्याप्त रोशनी को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को डिवाइडर की स्थिति के बारे में बता दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने तथा भविष्य में हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.