Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर CM पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई और शुभकामनायें, कहा, ‘छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका’

हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों और उनके छात्रों के जीवन को आकार देने में उनकी भूमिका को समर्पित है। यह दिन विद्वान और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिनका जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था।

Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस पर CM पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई और शुभकामनायें, कहा, ‘छात्रों के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका’

Uttarakhand News || Image- IBC24 news File

Modified Date: September 5, 2025 / 10:24 am IST
Published Date: September 5, 2025 10:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम धामी ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया
  • पीएम मोदी ने गुरु-शिष्य परंपरा को बताया महान
  • डॉ. राधाकृष्णन को दी गई श्रद्धांजलि

CM Pushkar dhami on teachers day: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं है।

READ MORE: IPS Anjana Krishna Video: महिला अफसर ने फोन पर डिप्टी सीएम को ही पहचानने से कर दिया इंकार, डीएसपी मैडम बोलीं- कौन हैं नहीं पहचानती आपको, जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं।
सीएम ने बयान में कहा, “छात्रों के चरित्र निर्माण और उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्रों को शिक्षित करके राष्ट्र निर्माण और समाज को नई दिशा देने में शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है।” योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में शिक्षक की भूमिका पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि, “शिक्षा के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी है।”

 ⁠

प्रधानमंत्री ने भी दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर इस वर्ष के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों से बातचीत की और देश के भविष्य को आकार देने में उनकी भूमिका की सराहना की। विदेशी सामानों पर निर्भरता कम करने के महत्व पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कभी-कभी हमें पता ही नहीं चलता कि विदेशी उत्पाद हमारे घर में कैसे आ गए। बच्चों को बैठकर उन सभी विदेशी चीजों की सूची बनानी चाहिए जिनका वे एक दिन में उपयोग करते हैं। आप पूरी नई पीढ़ी को प्रेरित कर सकते हैं। हमें वह काम पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त है जो महात्मा गांधी हमारे लिए छोड़कर गए हैं।”

CM Pushkar dhami on teachers day: शिक्षक दिवस से पहले पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके समर्पण और निरंतर प्रयास का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस पुरस्कार के लिए आपका चयन, एक तरह से, आपकी कड़ी मेहनत और आपके निरंतर समर्पण का प्रमाण है; तभी यह सब संभव हो पाया है। एक शिक्षक केवल वर्तमान के लिए ही नहीं, बल्कि देश की भावी पीढ़ियों को भी आकार देता है; वह भविष्य को संवारता है।”

उन्होंने भारत की गुरु-शिष्य परंपरा के गहन महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षकों को राष्ट्र सेवकों के समान बताया। “मैं समझता हूँ कि यह भी, हर दृष्टि से, राष्ट्र सेवा की श्रेणी में किसी अन्य की राष्ट्र सेवा से कम नहीं है। हमारा देश हमेशा से गुरु-शिष्य परंपरा का उपासक रहा है। गुरु को जीवन का मार्गदर्शक माना जाता है।”

READ ALSO: State Level Red Ribbon Quiz Competition: राजधानी में हुआ राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, DPS भिलाई ने जीता प्रथम पुरस्कार 

आज है शिक्षक दिवस

CM Pushkar dhami on teachers day: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों और उनके छात्रों के जीवन को आकार देने में उनकी भूमिका को समर्पित है। यह दिन विद्वान और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिनका जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था। वे स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति (1952-1962) थे। वे 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown