40 minute viral video: 19 मिनट 34 सेकंड वाले वीडियो के बाद आई 40 मिनट की पूरी फिल्म, सोशल मीडिया पर मचा हुआ है बवाल
40 minute viral video: 19 मिनट 34 सेकंड वाले वीडियो के बाद आई 40 मिनट की पूरी फिल्म, सोशल मीडिया पर मचा हुआ है बवाल
40 minute viral video: 19 मिनट 34 सेकंड वाले वीडियो के बाद आई 40 मिनट की पूरी फिल्म / Image: Viral Video
- 40 मिनट वाला वीडियो तेजी से वायरल
- वीडियो में गंभीर आपत्तिजनक कंटेंट होने का दावा
- “19 मिनट 34 सेकंड” वाला वीडियो हुआ था वायरल
नई दिल्ली: 40 minute viral video सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है, आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। हाल ही में 19 मिनट 34 सेकंड वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा। हालांकि पीड़िता ने दाव किया था कि उसकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर एआई से वीडियो जनरेट कर वायरल किया गया है। वहीं, अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया गरमाया हुआ है।
40 minute viral video सामने आए वीडियो में एक युवती दिखाई दे रही है, जो कैमरा सेट कर रही है। इसके बाद युवती कमरे में मौजूद एक नाबालिग के साथ रोमांस करने लगती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि 40 मिनट का वीडियो है। बता दें कि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है।
19 मिनट 34 सेकंड का वीडियो
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक कीवर्ड तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर इसे लेकर भारी चर्चा और गॉसिप हो रही है। लोग इसे देख रहे हैं शेयर कर रहे हैं और इसके बारे में बातें कर रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या यह वीडियो असली है या सिर्फ अफवाह। इस वीडियो में एक लड़का और लड़की दिखाई दे रहे हैं, जिसे दावा किया जा रहा है कि यह किसी होटल में शूट किया गया था और दोनों रिलेशनशिप में हैं। वीडियो के वायरल होने के साथ ही इसका सीक्वल भी सोशल मीडिया पर आया है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह AI तकनीक से बनाया गया है।
AI वीडियो होने का दावा
अभी तक इस वीडियो के असली होने का कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है। ना ही यह पता चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है और ना ही इसमें दिख रहे लोग कौन हैं। किसी भी पुलिस स्टेशन में इससे संबंधित कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वीडियो का कुछ हिस्सा असली हो सकता है जबकि बाकी का हिस्सा AI तकनीक से तैयार किया गया हो। इस कारण सोशल मीडिया पर इसे देखकर मजा लेने वाले लोग भी बिना पुष्टि के इसे शेयर कर रहे हैं।

Facebook



