Asaram Bapu News: 11 साल बाद जोधपुर आश्रम में आसाराम बापू से मिले नारायण साईं, भावुक हुए बाप-बेटे के छलक पड़े आंसू, दोनों काट रहे हैं रेप केस में सजा
11 साल बाद जोधपुर आश्रम में आसाराम बापू से मिले नारायण साईं, भावुक हुए बाप-बेटे के छलक पड़े आंसू...Asaram Bapu News: Narayan Sai met Asaram
Asaram Bapu News | Image Source | IBC24
- आसाराम और नारायण साईं की मुलाकात,
- भावुक हुए बाप-बेटे,
- दोनों काट रहे हैं सजा,
जोधपुर/रंजन दवे: Asaram Bapu News: 11 साल बाद नारायण साईं और आसाराम की जोधपुर में मुलाकात हुई है। पिता पुत्र की आपसी मुलाकात में दोनो की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे। दोनो ही यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे है। ऐसे में बाप बेटे की मुलाकात भी चर्चा का विषय है।
Asaram Bapu News: पाल रोड स्थित आश्रम में आसाराम और नारायण साईं की मुलाकात हुई है। कोर्ट के आदेश से आसाराम की स्थिति को देखते हुए मुलाकात के लिए समय दिया है। गौरतलब है कि आसाराम भी पिछले पांच माह से उपचार के लिए अंतरिम जमानत पर है। सेंट्रल जेल से बाहर अपने आश्रम में उपचार करवा रहा है। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के साथ नारायण साई को भी जोधपुर लाया गया है।
Asaram Bapu News: दोनो बाप बेटे की मुलाकात हुई है मुलाकात के बाद नारायण साई को वापस सुरक्षा के साथ सूरत ले जाया जाएगा। गुजरात में यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा नारायण साई गुजरात हाईकोर्ट से पांच दिन की पेरोल लेकर जोधपुर पहुंचा है।

Facebook



