Barmer Rajasthan Man Kick Women/ Image Source : x
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक समारोह में गाने पर नाच रही एक बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने मारपीट की। युवक ने महिला को पीछे से लात मारी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बाखासर पुलिस थाना क्षेत्र के जाटों का बेरा, सरला गांव का है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाखासर गांव में एक कार्यक्रम चल रहा था, जहाँ डीजे म्यूजिक बज रहा था और गांववाले इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला डीजे की धुन पर खुशी से नाचने लगी। अचानक भीड़ में से एक युवक निकला और उसने महिला को पीछे से लात मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इस हरकत से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए।
A man openly kicks a woman dancing to DJ music in public, and everyone just stands there watching like it’s a spectacle😡, Barmer RJ
pic.twitter.com/pw7Unp8RIr— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 28, 2026
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसकी सभी प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स ने कड़ी निंदा की। पूरे मामले में बाखासर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस हरकत की कड़ी निंदा करते हुए सख्त सजा की मांग की। एक यूज़र ने कमेंट किया, “पब्लिक में किसी महिला पर हमला करना क्राइम है, ट्रेडिशन नहीं। कानून को तेज़ी से एक्शन लेना चाहिए, वरना चुप्पी इस हिंसा को बढ़ावा देती रहेगी।”
🚨राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज़ बची है या नहीं..?
DJ पर डांस कर रही महिला को एक व्यक्ति सरेआम लात मारता है और सब तमाशबीन बने रहते हैं,😡@PoliceRajasthan विडियो पर संज्ञान ले, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें,
विडियो बाड़मेर के सारला सेडवा थाना क्षेत्र से. pic.twitter.com/BK3d6TnKCf
— Pappu Ram Mundru Sikar (@PRMundru) January 27, 2026