Nataraja Women’s Dance Group: रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व मनाने को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं का नटराज महिला नृत्य ग्रुप हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबाहर द्वारा तिजहारिन प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
Nataraja Women’s Dance Group: तिजहारिन कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी। कहा मैं तहे दिल से आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं, बड़े भाई राजेश मिश्रा, आदरणीय ममता शर्मा जी,आदरणीय योगेश अग्रवाल जी, आदरणीय जेपी शर्मा जी जिन्होंने इस ग्रुप को मौका दिया और ग्रुप डांस में नटराज टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,इस नृत्य कला मंच में लगभग 20 अन्य ग्रुप शामिल हुए थे उन सभी प्रतिभागियों को भी सेजबहर सोसाइटी व नटराज मंच की तरफ से भी ढेरों शुभकामनाएं साथ ही नटराज ग्रुप को भी बहुत बहुत बधाई, जिन्होंने हमारी सोसाइटी सेजबहर का नाम रौशन किया।
Best of Luck For Coming future👍
जय हिंद
जय भारत
जय छत्तीसगढ़