Mumbai Viral Video : 3 साल की मासूम पर बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरा कुत्ता, मौके पर हुई बच्ची की मौत, आप भी देखें हैरान करने वाला वीडियो
Mumbai Viral Video : एक इमारत की पांचवीं मंजिल से 3 साल की बच्ची पर कुत्ता गिर गया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई
Mumbai Viral Video
मुंबई : Mumbai Viral Video : मायानगरी के नाम से पहचाने जाने वाले मुंबई शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इमारत की पांचवीं मंजिल से 3 साल की बच्ची पर कुत्ता गिर गया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि कुत्ता भी जख्मी हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना अक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है।
वायरल हो रहा वीडियो
Mumbai Viral Video : रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित एक इमारत की पांचवीं मंजिल से अचानक कुत्ता मासूम बच्ची पर गिर गया। उस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्ची को फौरन उठा लिया, लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई, जबकि बच्ची के ऊपर गिरने वाले गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को चोटें आई हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना वहां मौजूद सीसीटीवीकैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं।
5वी मंजिल से 3 साल की बच्ची पर गिरा कुत्ता, बच्ची की मौत , मुंब्रा की पूरी घटना का सीसीटीवी कैद ।
कुत्ता Golden Retriever है, कुत्ते को भी आई है चोट । pic.twitter.com/82SmkrcBgM
— Namrata Dubey (@namrata_forNews) August 7, 2024

Facebook



