Metro New Viral Video: दिल्ली मेट्रो में कपल का कारनामा देख इश्क-मोहब्बत से उठ जायेगा आपका भरोसा.. यूजर्स बोले ‘मोदी जी बंद कराओं मेट्रो’
Metro New Viral Video दिल्ली मेट्रो में कपल का कारनामा देख इश्क-मोहब्बत से उठ जायेगा आपका भरोसा.. यूजर्स बोले 'मोदी जी बंद कराओं मेट्रो'
Metro New Viral Video
नई दिल्ली : एक दौर में देश की राजधानी दिल्ली का मेट्रो अपनी आधुनिक तकनीक, गति और समयबद्धता के लिए दुनिया भर में जाना-पहचाना जाता था लेकिन अब हालत बदल गए है ,अब मेट्रो की पहचान उसके सवारियों के कारनामों की वजह से होती है। खासकर प्रेमी जोड़ो के हरदिन सामने आने वाले वीडियों ने मेट्रों की यात्रा को लेकर दुसरे लोगों की धारणा को बदल कर रख दिया है।
मेट्रो में सफर करने वाले कपल कभी खुलेआम किस करते नजर आते है तो कभी बेपरवाह तरीके से रोमांस करते। एक वीडियो में देखा गया था कि एक युवक मेट्रो के भीतर बाल्टी और साबुन लेकर पहुँच गया था। बहरहाल तजा वीडियो भी एक प्रेमी जोड़े से जुड़ा है। इस वीडियों में इस देखकर हर कोई दंग है। आप भी देखें..
modi ji Metro band karwao 😭😭 pic.twitter.com/s8m53jTEBF
— Moana (@ladynationalist) October 10, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



