Milkipur Upchunav Result 2025 Live: पूरा हुआ हार का बदला.. मिल्कीपुर में खिल गया कमल, बीजेपी ने इतने वोटों से ‘सपा’ को चटाई धूल
Milkipur Upchunav Result 2025 Live: पूरा हुआ हार का बदला.. मिल्कीपुर में खिल गया कमल, बीजेपी ने इतने वोटों से 'सपा' को चटाई धूल
Milkipur Upchunav Result 2025 Live। Photo Credit: IBC24
- मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी जीती
- बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को दी मात
Milkipur Upchunav Result 2025 Live: अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम लगभग सामने आ गए हैं। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने जीत हासिल कर ली है। अब तक 30 में से 22 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा 50000 वोटों से आगे चल रही है। दरअसल, सपा नेता अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव हुआ, जिसमें कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे।
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। मिल्कीपुर उपचुनाव में 22 राउंड में बीजेपी सपा के अजित प्रसाद से 50700 मतो से आगे निकली। इसी तरह बीडजेपी ने यहां हार का बदला लेते हुई एक बड़ी जीत हासिल कर ली है। बता दें कि, भाजपा इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या और चित्रकूट में मिली हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही थी।
Read more: Delhi Election Result Latest Update: आतिशी ने बचाई आम आदमी पार्टी की लाज, भाजपा के रमेश बिधुड़ी को इतने वोटों से दी मात
राम मंदिर निर्माण के बाद बीजेपी के नेता को क्या किसी कार्यकर्ता को यह उम्मीद नहीं थी कि वह अयोध्या और चित्रकूट जैसी लोकसभा सीट बीजेपी हारेगी। लेकिन, जब नतीजे सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया था। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद दफ्तर में जश्न का माहौल है। प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के जीत पर नेताओं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई। भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़ाए गए।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



