Muskan Baby Video : मुस्कान बेबी की अदाओं ने किया दर्शकों को घायल, धमाकेदार वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Muskan Baby Dance Video : मुस्कान बेबी का एक वीडियो यूट्यूब पर है जो काफी धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में वह पीला सूट पहने हरे दुपट्टे में काफी
Muskan Baby Dance Video
नई दिल्ली : Muskan Baby Dance Video : हरियाणवी गानों की धूम हर तरफ देखने को मिलती है। शादी-ब्याह हो या और कोई समारोह इन गानों के बिना सब फीका रह जाता है। पिछले कुछ समय से हरियाणवी गानों ने जमकर धूम मचाई है। इन्ही गानों के चलते सपना चौधरी से लेकर तमाम बड़ी डांसर्स ने भी लोगों के दिल में जगह बनाई है। अब हरियाणवी गानों पर डांस करने वाले एक उभरती डांसर काफी ज्यादा मशहूर हो रही है। इस डांसर का नाम है मुस्कान बेबी, जो लोग हरियाणवी स्टेज डांस देखते हैं वह इस नाम से वाकिफ होंगे।
मुस्कान बेबी का वीडियो हुआ वायरल
Muskan Baby Dance Video : मुस्कान बेबी का एक वीडियो यूट्यूब पर है जो काफी धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में वह पीला सूट पहने हरे दुपट्टे में काफी कमाल लग रही हैं। उनका ये अंदाज फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि बार बार वीडियो को देख रहे हैं। इस वीडियो क्लिप पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।
कब और कहां हुआ था मुस्कान बेबी का ये परफॉर्मेंस
Muskan Baby Dance Video : मुस्कान बेबी का ये कार्यक्रम अक्टूबर 2023 का है। जब वह अलवर के अजबपुरा गांव में परफॉर्म करने पहुंची थीं। उनके साथ कई अन्य कलाकारों ने भी स्टेज परफॉर्मेंस दी थीं। मगर मुस्कान बेबी जब स्टेज पर आईं तो गांववाले भी मगन हो गए।
बड़े बड़े इवेंट में परफॉर्म करती हैं मुस्कान बेबी
Muskan Baby Dance Video : मुस्कान बेबी ने करियर की शुरुआत टिकटॉक स्टार के तौर पर की। फिर वह मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में भी आईं। मगर उन्हें पहचान मिली बतौर डांसर। आज के समय में वह देश भर के बड़े बड़े इवेंट में परफॉर्म करती हैं।

Facebook



