Viral Video: रील के लिए जान की बाजी.. पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से गुरजने लगी ट्रेन, फिर… देखें वीडियो
Viral Video: रील के लिए जान की बाजी.. पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से गुरजने लगी ट्रेन, फिर... देखें वीडियो
Viral Video/Image Credit: @ManojSh28986262
Viral Video: आजकल लोग फेमस होने के लिए क्या कुछ नहीं कर जाते। कभी अतरंगी अवतार तो कभी खतरनाक स्टंट। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पटरी पर लेट गया और उसके ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन गुजर गई।
Read More: Aaj ka Mausam: आज भी भीगेगा प्रदेश.. इन 10 जिलों के लिए जारी हुआ हेवी रेनफॉल का अलर्ट, जानें अपने जिले के मौसम का हाल
वीडियो में आप देख सकते हैं की युवक मौत के कितने करीब पहुंच गया था। अगर थोड़ी भी और लापरवाही होती तो उसकी जान भी जा सकती थी। रेलवे ट्रैक का यह जानलेवा रील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
Read More: Yadav Kathavachak Controversy: यादव कथावाचक के साथ अमानवीय हरकत पर बवाल, यादव संगठनों ने घेरा थाना, हिरासत में इतने लोग
एक यूज ने कमेट कर कहा कि, रेलवे पुलिस के सौजन्य से इसे पुरस्कार भी मिलना चाहिए। तो एक ने लिखा है भाई तो 21 तोपों की सलामी है। बता दें कि, कई सारे लोगों की क्रिएटिविटी दिखाने के लिए रील्स के माध्यम से सारी हदें पार कर जाते हैं। मगर इसका मचलब ये नहीं की जान की ही बाजी लगा दी जाए। ऐसे में हमारी अपील है कि, ऐसे खतनाक वीडियो से दूर रहें और ऐसे वीडियो बनाने से पहले अपने जान की परवाह जरूर करें।
रील बनाने की चाह में युवक ने लगा दी अपने जान की बाजी !!
देखिए पहुंच गया कितना मौत के करीब !!रेलवे ट्रैक का यह जानलेवा रील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल !!#ViralVideo #Soshalmidia #Reels #reelsviral #reelsvideoシ #instagramreels #instagramreel pic.twitter.com/WdzfcvHUOX
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 26, 2025

Facebook



