AI Chatbot Gemini Viral Video: जब Gemini ने की Gemini से बात, देखकर हर कोई हुआ हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
AI Chatbot Gemini Viral Video: एक खुराफाती दिमाग वाले शख्श ने गूगल के AI चैटबॉट Gemini को Gemini के साथ बातचीत में लगा दिया।
AI Chatbot Gemini Viral Video/ Image Credit: MANISH YADAV X Handle
- भारत में रहने वाले लोग जुगाड़ में कितने माहिर होते हैं ये बात तो सबको पता है।
- देश में एक से बढ़कर एक खुरापाती दिमाग वाले लोग हैं।
- अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
- एक खुराफाती दिमाग वाले शख्श ने गूगल के AI चैटबॉट Gemini को Gemini के साथ बातचीत में लगा दिया।
नई दिल्ली: AI Chatbot Gemini Viral Video: भारत में रहने वाले लोग जुगाड़ में कितने माहिर होते हैं ये बात तो सबको पता है। देश में एक से बढ़कर एक खुरापाती दिमाग वाले लोग हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, एक खुराफाती दिमाग वाले शख्श ने गूगल के AI चैटबॉट Gemini को Gemini के साथ बातचीत में लगा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
AI Chatbot Gemini Viral Video: इस अनोखे एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि Gemini खुद से ही सवाल-जवाब कर रहा है, जिससे कभी-कभी मजेदार और अजीबोगरीब जवाब भी मिल रहे हैं। इस अतरंगी प्रयोग पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे AI टेक्नोलॉजी के भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं। गूगल वाले भी इस जुगाड़ को देखकर हैरान रह जाएंगे।
▶️जुगाड़ू दिमाग का कमाल! भारतीय यूजर ने Google Gemini को खुद से ही बातचीत में लगाया, वीडियो वायरल#GoogleGemini | #Gemini | #india | #viralvideo pic.twitter.com/j0u6zlKyBP
— IBC24 News (@IBC24News) February 14, 2025

Facebook



