Indian Jugad Video
नई दिल्ली : Indian Jugad Video : भारत के लोग पूरी दुनिया में अपने देसी जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध है। भारतवासी हर काम को करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ बना ही लेते हैं। आज भी एक ऐसे ही जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस जुगाड़ से लड़कों ने एक प्री-वेडिंग इवेंट को बर्बाद होने से बचा लिया। वीडियो में दिखाया गया है कि, बॉलीवुड गानों पर लड़की डांस कर रही है और मजे की बात ये है कि जिन गानों पर लड़की डांस कर रही है, वो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की मदद से चल रहे हैं।
Indian Jugad Video : बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में शादी के संगीत फंक्शन का है। इस वीडियो को ‘सौरव रोकडे’ नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- स्टेज सज चुका था। दुल्हन डांस परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो रही थी। लोग इकट्ठे हो चुके थे और बैठकर इंतजार कर रहे थे। लेकिन ये सब रुक गया, क्योंकि पुलिस ने इवेंट प्लानर से म्यूजिक बंद करने को कह दिया। लेकिन आखिरकार ऐसा हुआ नहीं। मेरा दोस्त एक ओला स्कूटर लाया और दुल्हन के डांस के साथ इवेंट खत्म हुआ। उनकी अपनी ही शादी में डांस करने की इच्छा भी पूरी हो गई।
Indian Jugad Video : सौरव ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि हल्दी और संगीत का प्रोग्राम एक ही दिन था। इस वजह से संगीत का कार्यक्रम देर से 11 बजे शुरू हुआ और 1 बजे पुलिस ने आकर ये बंद करा दिया। इसके बाद उन्होंने प्रोग्राम को जारी रखने के लिए ये तरकीब निकाली। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल को देसी जुगाड़ इतना पसंद आया कि उन्होंने ‘एक्स’ पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 4 बज गए लेकिन पार्टी अभी भी बाकी है। हाहा… ये प्यारा है कि कैसे ओला स्कूटर भारत भर में हमारे सामुदायिक समारोहों का हिस्सा बन गया है! समुदाय में जाने का रास्ता, रचनात्मकता जारी रखें!
Indian Jugad Video : इंटरनेट यूजर्स को इस देसी जुगाड़ को देखकर काफी हैरान हैं। लोग वीडियो के कैप्शन में मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- देसी जुगाड़ और जादुई संगीत ओला स्कूटर पर मिलता है। एक अन्य यूजर ने लिखा है- हटो डीजे, ओला ने डांस फ्लोर को कवर कर लिया है। तीसरे यूजर ने कमेंट किया- हाहाहा, शानदार भारतीय जुगाड़।