Viral Video : एस्केलेटर पर चढ़ते हुए शख्स ने कर दी ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : इस वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स एस्केलेटर पर चढ़ रहा है और उसके पास में बैग नहीं तो एक भारी भरकम साइकिल है
Viral Video
नई दिल्ली : Viral Video : सोशल मीडिया पर हर रोज कई वीडियो जमकर वायरल होते हैं। कई वीडियो देखने में अच्छे लगते है तो कई वीडियो मारपीट के होते है तो वही कई वीडियो मजेदार भी होते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद आपकी भी हंसी छुट जाएगी।
Viral Video : इस वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स एस्केलेटर पर चढ़ रहा है और उसके पास में बैग नहीं तो एक भारी भरकम साइकिल है, जिसको साथ में लेकर वो एस्केलेटर पर चढ़ा हुआ है। मुंह पर मास्क लगाकर ये शख्स साइकिल एस्केलेटर पर रखे हुए है और ये चढ़ रहा है। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @iBhumihar_Girl नाम से शेयर किया गया है।
साइकिल लेकर एस्केलेटर पर चढ़ा शख्स
Viral Video : जिसके कैप्शन में लिखा है ,’ ऐसा हमारे बिहार वाले ही कर सकते है। इस वीडियो को अब तक 13.4K लोगों ने देखा है। इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है। एक ने लिखा ,’गर्व है मुझे भारतीय जनता पर, दुसरे लिखा ,’गलत क्या किया इसने, तो वही तीसरे ने लिखा,’ गाड़ी ही लेकर आता भाई। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऐसा हमारे बिहार वाले ही कर सकते है… 🔥🔥 pic.twitter.com/QvYa1Ws1ML
— Kajal Singh (Kaju) (@iBhumihar_Girl) November 9, 2024

Facebook



