WT In Vande Bharat Express: जब बेटिकट दरोगा चढ़े वंदेभारत के TTE के हत्थे.. कहा ‘एक मौका दीजिये सर’.. जमकर पड़ी डांट

WT In Vande Bharat Express जब बेटिकट दरोगा चढ़े वंदेभारत के TTE के हत्थे.. कहा 'एक मौका दीजिये सर'.. जमकर पड़ी डांट

  •  
  • Publish Date - October 10, 2023 / 05:27 PM IST,
    Updated On - October 10, 2023 / 05:27 PM IST

WT In Vande Bharat Express

गोरखपुर: देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। ट्रेन के स्वरुप में हर दिन होता नया बदलाव इसे विश्व स्तर के रेल सेवाओं में शुमार करता है। हालाँकि इस ट्रेन पर दसफर कर पाना अब भी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए दूर की कौड़ी है। ऐसा इसलिए की सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की कीमत दस गुना अधिक है। बावजूद लोगों में वंदे भारत में सफर को लेकर ललक बरक़रार है।

दिल्ली मेट्रो में कपल का कारनामा देख इश्क-मोहब्बत से उठ जायेगा आपका भरोसा.. यूजर्स बोले ‘मोदी जी बंद कराओं मेट्रो’

ऐसी ही ललक के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस पर सफर करते एक दरोगा टीटीई के हत्थे चढ़ गए। दरोगा जी के पास टिकट नहीं था बावजूद वह ट्रेन की सीट पर अपने लगेज के साथ आराम फरमाते नजर आ रहे थे। ऐसे में टीटीई ने उन्हें जमकर फटकार लगाईं। इसके बाद उन्हें अगले स्टेशन पर उतार दिया गया।

इस वीडियो को Raj B. Singh नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ये वायरल वीडियो लखनऊ गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की है जहां ट्रेन में बिना टिकट एक दरोगा जी चढ़ गए। टीटीई ने डांटते हुए कहाँ नीचे उतरिए। आप भी देखें वीडियों.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें