Yogi Cabinet Minister Swami Prasad Maurya resigns

‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगारों की उपेक्षा के कारण मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं’, योगी के श्रम मंत्री ने दिया इस्तीफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : January 11, 2022/4:51 am IST

लखनऊ: Swami Prasad Maurya resignation news  पांच राज्यों में चुनावी आगाज होने के बाद से सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरजोर ताकत झोंक रहे हैं। लेकिन इसी बीच यूपी के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

Read More: कोरोना: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने जांच केंद्रों का किया निरीक्षण, समुचित व्यवस्था के दिए निर्देश

Swami Prasad Maurya resigns  श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफा में लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमण्डल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है। किन्तु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देता हूं।

Read More: Watch Video: क्रैश होकर पटरी पर गिरा प्लेन, ट्रेन से टक्कर के बाद उड़े परखच्चे, ताश के पत्ते की तरह बिखरा विमान

 
Flowers