एप्‍पल क्रिस्‍प व्हिस्की कॉकटेल

एप्‍पल क्रिस्‍प व्हिस्की कॉकटेल

  •  
  • Publish Date - May 22, 2018 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:08 PM IST

आज कल भारतीय परिवेश में व्हिस्की ने अपनी खास जगह बना ली है न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी  माल्‍ट का स्वाद पसंद करने लगी हैं।इसी को ध्यान में रखकर आज हम आपको बताएंगे घर पर ही कैसे बनाये एप्‍पल क्रिस्‍प व्हिस्की कॉकटेल सबसे अच्छी बात है कि इसे पीने के बाद आपको न ज्यादा मीठा न ज्यादा तीखेपन का अहसास होगा बल्कि आप इसे पीने के बाद  एप्‍पल जूस विथ ट्विस्ट वाला फील करेंगे। 

 

 

सामग्री 

 वाइट केक फ्लेवर वोडका – 30 एमएल 

स्‍पाइस्‍ड व्हिस्की (रीवल स्‍ट्रोक) – 30 एमएल 

मैपल सीरप- 15 एमएल 

एप्‍पल जूस- 60 एमएल

आइस क्‍यूब 

दालचीनी पाउडर 

एप्‍पल क्रिस्‍प व्हिस्की कॉकटेल बनाने की विधि- 

सभी सामग्री को एक कॉकटेल जार में डाल कर कई बार शेक करें।उसके बाद तैयार मिश्रण को डेकोरेटिव अट्रेक्टिव ग्लास में डाल कर आइसक्यूब और दालचीनी का  इस्तमाल करें। 

 

 

 

वेब डेस्क IBC24