गर्मियों में छाया फ्लोरल प्रिंट का जादू

गर्मियों में छाया फ्लोरल प्रिंट का जादू

गर्मियों में छाया फ्लोरल प्रिंट का जादू
Modified Date: November 29, 2022 / 09:47 am IST
Published Date: May 23, 2018 12:52 pm IST

रायपुर। गर्मियों के मौसम में अगर आपको दिखना है खिली खिली तो अपने  वॉरड्रोब में फ्लोरल  प्रिंट ड्रेसेज को जरूर शामिल करें  आजकल ये काफी चलन में हैं। इन्हें अन्य फैशनेबल कपड़ों के साथ मिक्स मैच करके भी पहना जा सकता है.फ्लोरल प्रिंट के लिए हल्के रंग की पृष्ठभूमि वाले कपड़े का चयन करें जिससे फ्लोरल प्रिंट को उभार मिलता है और आपको एक स्मार्ट लुक देता है। फ्लोरल ड्रेस के साथ रग्ड या कूल डेनिम जैकेट पहनकर आप अलग लुक पा सकती हैं।इन दिनों हर तरफ फ्लोरल ट्रेंड छाया हुआ है। फिर चाहे स्कर्ट हो, टॉप या वन पीस ड्रेस।

सिर्फ वेस्टर्न ड्रेसेज़ ही नहीं बल्कि ट्रडिशनल साड़ी में भी इन दिनों फ्लोरल ट्रेंड काफी पसंद किया जा रहा है।इसलिए आप अपने साड़ी कलेक्शन में भी इसे इस्तमाल कर सकते हैं। सिलेब्रिटीज़ के बीच भी फ्लोरल साड़ी का क्रेज काफी दिख रहा है। किसी भी कपड़े के साथ फ्लोरल प्रिंट वाले ड्रेस को बेहतरीन ढंग से उभारने का बढ़िया तरीका फ्लोरल शूज होते हैं।  फ्लोरल शूज के साथ आप अपने कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल सिंपल रख सकती हैं।  फ्लोरल जूलरी सदाबहार है और हमेशा चलन में रहती है। इन गर्मियों में हल्के रंग की फ्लोरल जूलरी चलन में है 

 ⁠

 


लेखक के बारे में