मप्र के छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से तीन की मौत, चार घायल

मप्र के छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से तीन की मौत, चार घायल

मप्र के छिंदवाड़ा में एसयूवी पलटने से तीन की मौत, चार घायल
Modified Date: May 13, 2024 / 11:48 am IST
Published Date: May 13, 2024 11:48 am IST

छिंदवाड़ा (मप्र), 13 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक एसयूवी के पलट जाने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 10 बजे मुआरी माइन्स पर हुआ।

उन्होंने बताया कि एसयूवी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन एक गड्ढे में पलट गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को परासिया अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हीरामणि, सुशीला शोलेकर और इंदुमती के रूप में हुई है। सभी की उम्र 55 वर्ष के आसपास थी।

भाषा सं दिमो

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में