भारतीय मूल की शिक्षिका को ऑक्सफोर्ड अवॉर्ड

भारतीय मूल की शिक्षिका को ऑक्सफोर्ड अवॉर्ड

  •  
  • Publish Date - May 28, 2015 / 01:37 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 11:23 AM IST

विश्व प्रसिद्ध महाविद्यालय में अपनी एक छात्रा एस्थर ओडेजिमी को पेमब्रोक कॉलेज,ऑक्सफोर्ड में एडमिशन दिलाने में मदद करने के लिए भारतीय मूल की शिक्षिका को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
गुरनिमरत निम्मी सिद्धू लंदन के ओक्स पार्क हाईस्कूल में विज्ञान संकाय की प्रमुख हैं। निम्मी समेत 12 शिक्षकों को यह सम्मान स्कूलों को प्रोत्साहित कर यूनिवर्सिटी से जोडऩे के लिए दिया गया है।निम्मी ने अपनी छात्रा एस्थर ओडेजिमी को इस विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित किया और उसका नामांकन ऑक्सफोर्ड महाविद्यालय के पेमब्रोक कॉलेज में धर्मशास्त्र के अध्ययन के लिए हुआ।
एडमिशन पाने वाली 19-वर्षीय छात्रा एस्थर ओडेजिमी ने अपनी शिक्षिका का नाम इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया।