अफगानिस्तान में कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 10 लोग घायल |

अफगानिस्तान में कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 10 लोग घायल

अफगानिस्तान में कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 10 लोग घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : August 4, 2021/12:42 am IST

काबुल, तीन अगस्त (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी के पास मंगलवार को एक भीषण विस्फोट हुआ जो देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए।

वहीं, देश के गृह मंत्री मीरवाइज स्तानिकजई ने बताया कि विस्फोट के बाद तीन बंदूकधारी क्षेत्र में घुसे थे जिन्हें सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

स्वास्थ्य मंत्री के प्रवक्ता दस्तगीर नजारी ने बताया कि हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। पार्टी के एक नेता ने कहा कि मंत्री और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है।

हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

एपी यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers